Latest News
तहसीलदार ने बैंक मैनेजर से कहा – तुम्हें बीस जूते मारूंगा और ऑफिस से भगा दिया, Recording सुनिए
आर्यावर्त बैंक के प्रबंधक किसी काम से तहसीलदार के ऑफिस गए थे। वहां तहसीलदार ने उनसे बत्तमीजी से बात की और ऑफिस से भगा दिया। बैंक प्रबंधक ने इस दुर्व्यवहार की शिकायत उच्चाधिकारियों से की।
इस शिकायत के बाद तहसीलदार ने मैनेजर को फोन किया और अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें जूते से मारने की धमकी दी।
बैंक प्रबंधक ने नायब तहसीलदार से कई बार अनुरोध किया कि वे अभद्र भाषा का प्रयोग न करें, लेकिन नायब तहसीलदार चिल्लाते और धमकी देते रहे।
हम आपसे अनुरोध करते हैं कि बैंक मैनेजर को सपोर्ट करिए ताकि दोबारा ऐसा ना हो।
Tehsildar-Bank Manager Recording
https://youtu.be/HNM6USsMq68?si=pBy1p9nGZe1lkZ0Q