Uttar Pradesh declares Holiday on 15 January 2026, All Govt Offices will remain closed
| Get instant news updates: Click here to join our Whatsapp Group |
The Government of Uttar Pradesh has declared holiday on 15 January 2026. All Government offices, including banks, will remain closed on 15 January 2026.
The Government released following order:
सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति संख्या-671/तीन-2025-39(2)/2016 दिनांक 17 नवम्बर, 2025 द्वारा वर्ष 2026 हेतु घोषित अवकाशों की सूची के प्रकरण-2(II) में वर्ष 2026 के लिए निर्धारित अवकाशों की सूची के क्रमांक-2 पर मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को निर्धारित अवकाश घोषित किया गया है। शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त मकर संक्रान्ति के अवसर पर दिनांक 14 जनवरी, 2026 (बुधवार) को घोषित निर्धारित अवकाश के स्थान पर दिनांक 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किये जाने का निर्णय लिया गया है।
2- उक्त लिये गये निर्णय के आलोक में मकर संक्रान्ति के पावन अवसर पर दिनांक 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है। तदनुसार सामान्य प्रशासन अनुभाग, उत्तर प्रदेश शासन की विज्ञप्ति दिनांक 17 नवम्बर, 2025 को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये।

