Advertisement
Latest News

SEBI ने actor Arshad Warsi को YouTube के जरिए stock manipulation के आरोप में ban किया, जानिए क्या होता है stock manipulation?

Advertisement

Get instant news updates: Click here to join our Whatsapp Group

Arshad Warsi: SEBI ने शेयरों की हेराफेरी के मामले में बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर एक्शन लिया है। मार्केट रेगुलेटर (The Securities and Exchange Board of India) ने वारसी और उनकी पत्नी मारिया गोरेटी (Maria Goretti) पर मार्केट में कारोबार करने पर बैन लगा दिया है। यह कदम सोशल मीडिया के जरिए कंपनी के शेयरों को खरीदने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो डालने के बाद लिया गया। ऐसा करके निवेशकों को 50 करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगाई गई है।

Advertisement

SEBI को इस तरह की शिकायतें मिल रही थीं, कि Sadhna Broadcast Limited के stocks की कीमतों में हेराफेरी की जा रही है। जो यूनिट्स ये काम कर रहे हैं, वे शेयरों को निकाल भी रहे हैं। इस मामले की जांच करते हुए SEBI ने गुरुवार को अभिनेता (Arshad Warsi), उनकी पत्नी और साधना ब्रॉडकास्ट के प्रमोटर्स समेत 44 यूनिट्स को सिक्योरिटी मार्केट में कारोबार करने से बैन कर दिया है। SEBI को इस बारे में शिकायतें मिल रही थी कि भ्रामक यूट्यूब वीडियो (You Tube Video) के जरिए investors को लालच दिया जा रहा था। SEBI ने बीते साल अप्रैल-सितंबर के दौरान के उन मामलों की जांच शुरू कर दी थी जिनमें सामने आया कि वीडियो डाले जाने के बाद साधना ब्रॉडकास्ट के शेयरों में उछाल आया और प्रमोटर्स ने खूब पैसा बनाया।

सेबी (SEBI) की गाइडलाइन के मुताबिक, सोशल मीडिया पर किसी भी तरह से लोगों को किसी कंपनी के शेयर को खरीदने या बेचने के लिए प्रोत्साहित करना pump and dump activity मानी जाती है। किसी को भी ऐसा करने की अनुमति नहीं है। अरशद वारसी (Arshad Warsi) पर भी इसी वजह से सेबी ने कार्रवाई की है। आरोप है कि अरशद वारसी और उनकी पत्नी सोशल मीडिया के माध्यम से कंपनी के शेयरों को खरीदने और बेचने का सुझाव देने वाले भ्रामक वीडियो बना रहे थे। प्रमोशनल वीडियो बनाकर छोटे निवेशकों को भ्रमित किया जा रहा था। इससे निवेशकों को करोड़ों का नुकसान हुआ है।

Advertisement

Latest Updates

Advertisement
Advertisement
Advertisement