यह video देख कर आपको समझ आ जाएगा कि India में ज्यादातर लोग केवल सरकारी बैंक पर भरोसा करते हैं
प्रिय साथियों,
यह वीडियो देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने देश में ज्यादातर लोग केवल सरकारी बैंकों पर भरोसा करते हैं। भारत में 12 सरकारी बैंक है और 21 प्राइवेट बैंक हैं।
ज्यादातर सरकारी बैंक में सुबह ऐसी भीड़ होती है कि स्टाफ तक बैंक के अंदर नहीं जा पाता। ऐसा ही कुछ नजारा इस वीडियो में आप देख सकते हैं। यह वीडियो भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का है और सुबह सुबह जब बैंक अपने समय से खुला, तो वह लोग भाग कर अंदर घुसने लगें।
यह समझने की बात यह है कि 21 प्राइवेट बैंक होने के बावजूद ये लोग वहा क्यों नहीं जाते? क्यों इन लोगों को सरकारी बैंक में लाइन लगाने की जरूरत पड़ती है? हालांकि अब किसी सरकारी बैंक में लाइन नहीं लगानी पड़ती, अब तुरंत काम हो जाता है, सिर्फ कुछ ब्रांचों में ज्यादा भीड़ होने पर लाइन लगानी पड़ती है।
अगर प्राइवेट बैंक की service इतनी अच्छी है तो ये लोग प्राइवेट बैंक में क्यों नहीं जातें। अगर आप असलियत देखेंगे तो आज के समय में सरकारी बैंक की सर्विस प्राइवेट बैंक से बेहतर है। सरकारी बैंक में कुछ समरी जरूर लग सकता है काम होने के लिए क्योंकि सरकारी बैंक में सारा काम proper system से सरकार द्वारा जारी की गई guidelines ke अंतर्गत किया जाता है। जबकि प्राइवेट बैंक में profit कमाने के लिए guidelines को violate किया जाता है।
गरीब से गरीब आदमी भी सरकारी बैंक में पूरे हक से घुस सकता है जबकि प्राइवेट बैंक में ऐसा दृश्य देखना दुर्लभ होता है। लोगों को सरकारी बैंक पर भरोसा है और इसी भरोसे की वजह से ये सरकारी बैंक 100 वर्षों से अधिक से देश की सेवा करते आ रहे हैं।
आपका साथी,
नितेश कुमार
Scale 4 Officer – SBI
आप भी अपनी story hellobanker पर publish करा सकते हैं, अपनी story इस e-mail पर भेजे - hellobanker6@gmail.com
Private Bank me 10000 minimum balance reqd.h