पुलिस दारोगा ने Canara बैंक मैनेजर को बेल्ट से पीटा

खाकी वर्दी का हनक दिखाकर कार में लिफ्ट नहीं देने से भड़के दारोगा ने गुरुवार की देर शाम बदसलूकी की। मारपीट करते हुए कार को भी क्षतिग्रस्त करने की कोशिश की। केनरा बैंक श्यामपुर के शाखा प्रबंधक प्रकाश और शिवहर के शाखा प्रबंधक नवीन कुमार झा की बेल्ट से पिटाई करने की बात कही जा रही है। वहीं बेल्ट से प्रहार कर वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया।

दारोगा की हरकत से सहमे शिवहर के शाखा प्रबंधक भाग खड़े हुए, लेकिन श्यामपुर के शाखा प्रबंधक अपनी कार में अड़े रहे। कुछ देर बाद दोनों ने एसपी को फोन कर पूरी जानकारी दी। एसपी अनंत कुमार राय के निर्देश पर शिकायत दर्ज कराने नगर थाने पहुंचे। बताया जाता है कि केनरा बैंक श्यामपुर व शिवहर शाखा प्रबंधक बैठक में भाग लेकर मुजफ्फरपुर से लौट रहे थे।

शिवहर शाखा के मैनेजर नवीन कुमार झा के साथ बैठक में भाग लेने मुजफ्फरपुर गए थे। दोनों कार से लौट रहे थे। तभी दारोगा ने बदसलूकी की। जांच में दोषी मिले पुलिस पदाधिकारी बैंक मैनेजर के साथ अभद्र व्यवहार करने के मामले एसपी अनंत कुमार राय ने दारोगा को निलंबित कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसकी जांच पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय प्रेम शंकर सिंह के द्वारा करवाई गई। जांच क्रम में उक्त पुलिस पदाधिकारी दोषी पाए गए। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए आगे की कार्रवाई करने की जानकारी दी है।

Exit mobile version